इंडिया फैशन कोट्युर में देशभर से आऐ डिजाइनर्स ने बिखेरा जलवा और ह्यूमन राइट्स अवार्ड से नवाजे ihrcco के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक,
जयपुर के प्रताप नगर में
न्यू फेस मॉडल्स ने डिजाइनर कलेक्शन को दिलकश अदाओं के साथ रैंप पर शोकेस किया
जयपुर - हमारा देश भारत अपनी अनूठी परंपरा और संस्कृति के लिए देश भर में प्रसिद्ध है तो वहीं दूसरी और फैशन और लाइफ़स्टाइल का हजारों साल पुराना है इसका इतिहास है
आज भारतीय फैशन उद्योग भी लगातार आगे बढ़ रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की ओनर अंबालिका राज ने 29 दिसंबर 2018 को जयपुर में निर्मला ऑडिटोरियम में एक राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो इंडिया फैशन कोट्युर का आयोजन किया
अंबालिका राज ने बताया कि इस शो में देशभर के डिजाइनर्स ने भाग लिया जिन्होंने इस प्लेटफार्म के जरिए अपने हुनर को दिखाया ||||
शो मे वालिया आर्ट से विपिन आहुवालिया , न वोग एकैडमी से विशाल माहेश्वरी , गुजरात से अर्जुन पटेल और हुमा कलेक्शन से हुमा खान ने अपने ड्रेसेस शो केस किए||||
जिनको देशभर से आए मॉडल्स ने पहन कर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा ||| तथा मॉडल्स का मेकअप लुक्स एंड इलाइट सलून से मोनिका शर्मा और एस कबीर सलून से कबीर डोई और उनकी टीम ने किया तथा मॉडल्स की स्टाइलिंग रीना सोनी और रेनू सोनी ने की मॉडल्स और शो का मैनेजमेंट एल डानो मॉडल से मनोज सोनी ने किया शो के ऑफिशल फोटोग्राफी नरेंद्र कुमार अश्विन व्यास , हीरालाल और आकाश ने की इस शो के ज्वेलरी डिजाइनर इंद्रजीत दास थे इंद्रजीत दास ने मॉडल्स को अपनी ज्वेलरी पहनाकर सुंदरता में चार चांद लगा दिए||||
शो के चीफ गेस्ट मिसेज अंजना सोनी थी जो कि फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर है पीपुल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन उन्होंने बहुत सारे पीजेंट्स की ट्रॉफी और क्रॉउन को अपने नाम किया है जिन के अंतर्गत मिसेज इंडिया डिवा क्यून , फेमिना मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट्स और मिसेज इंडिया एलिगेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं || और यह मिसेज नॉर्थ इंडिया फिटनेस क्वीन के अवार्ड के लिए नोमिनेट है |||
इंडिया फैशन कोट्यूर 2018 के हमारे दूसरे चीफ गेस्ट सीने ड्रीम्स फिल्म प्रोडक्शन के और रजत मोशन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के फाउंडर और डायरेक्टर और सीईओ विजय कुमार जैन थे |||
शो के गेस्ट ऑफ ऑनर में एडीशनल एसपी मिसेज सुनीता मीना, रावत स्कूल के डायरेक्टर मिस्टर नरेंद्र रावत , सोशल एक्टिविटीस मिसेज दीपा माथुर , फाउंडर फेदरवेट फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अनीता शर्मा , आईडी फाइनेंस कंपनी से मिसेज राज कवर , सनस्टार मैथमेटिक एजुकेशनल ग्रुप से डॉ शेर सिंह बघेला जी , बी जे एच म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर मिस्टर राजेंद्र खींची जी , सोशल एक्टिविस्ट मिसेज पूनम खंगारोत , हेज ब्लंट से मनीषा पंडेल , मीडिया पर्सन मिसेज अजीता सिंह , आर डी फाइनेंस कंपनी से मिस्टर देव शर्मा , सोशल एक्टिविस्ट मिस्टर राधेश्याम गुप्ता , असिस्टेंट लेक्चर मिसेज रितु मेहरा , ह्यूमन राइट्स से बृजेश पाठक जी , शिवम बिल्डर्स और एसएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर मिस्टर गोविंद सिंह जी , पलाश ग्रुप के डायरेक्टर मिस्टर कुणाल चौधरी , योग संस्थान के डायरेक्टर मिस्टर आलोक कौशिक और मिसेज संतोष डूडी, प्रोग्राम में मौजूद थे |||||
शो की एंकरिंग अपलब सक्सेना ने की तथा इस पूरे शो का मैनेजमेंट त्रिनेत्र फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर मिस्टर रिंकू सिंह गुर्जर ने किया ||| तथा इस शो में भिन्न-भिन्न कैटेगरी में फैशन और लाइफ़स्टाइल से रिलेटेड 100 अवॉर्ड देश भर से आए मॉडल्स और डिजाइनर्स को दिए गए ||||
जयपुर के प्रताप नगर में
न्यू फेस मॉडल्स ने डिजाइनर कलेक्शन को दिलकश अदाओं के साथ रैंप पर शोकेस किया
जयपुर - हमारा देश भारत अपनी अनूठी परंपरा और संस्कृति के लिए देश भर में प्रसिद्ध है तो वहीं दूसरी और फैशन और लाइफ़स्टाइल का हजारों साल पुराना है इसका इतिहास है
आज भारतीय फैशन उद्योग भी लगातार आगे बढ़ रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की ओनर अंबालिका राज ने 29 दिसंबर 2018 को जयपुर में निर्मला ऑडिटोरियम में एक राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो इंडिया फैशन कोट्युर का आयोजन किया
अंबालिका राज ने बताया कि इस शो में देशभर के डिजाइनर्स ने भाग लिया जिन्होंने इस प्लेटफार्म के जरिए अपने हुनर को दिखाया ||||
शो मे वालिया आर्ट से विपिन आहुवालिया , न वोग एकैडमी से विशाल माहेश्वरी , गुजरात से अर्जुन पटेल और हुमा कलेक्शन से हुमा खान ने अपने ड्रेसेस शो केस किए||||
जिनको देशभर से आए मॉडल्स ने पहन कर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा ||| तथा मॉडल्स का मेकअप लुक्स एंड इलाइट सलून से मोनिका शर्मा और एस कबीर सलून से कबीर डोई और उनकी टीम ने किया तथा मॉडल्स की स्टाइलिंग रीना सोनी और रेनू सोनी ने की मॉडल्स और शो का मैनेजमेंट एल डानो मॉडल से मनोज सोनी ने किया शो के ऑफिशल फोटोग्राफी नरेंद्र कुमार अश्विन व्यास , हीरालाल और आकाश ने की इस शो के ज्वेलरी डिजाइनर इंद्रजीत दास थे इंद्रजीत दास ने मॉडल्स को अपनी ज्वेलरी पहनाकर सुंदरता में चार चांद लगा दिए||||
शो के चीफ गेस्ट मिसेज अंजना सोनी थी जो कि फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर है पीपुल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन उन्होंने बहुत सारे पीजेंट्स की ट्रॉफी और क्रॉउन को अपने नाम किया है जिन के अंतर्गत मिसेज इंडिया डिवा क्यून , फेमिना मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट्स और मिसेज इंडिया एलिगेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं || और यह मिसेज नॉर्थ इंडिया फिटनेस क्वीन के अवार्ड के लिए नोमिनेट है |||
इंडिया फैशन कोट्यूर 2018 के हमारे दूसरे चीफ गेस्ट सीने ड्रीम्स फिल्म प्रोडक्शन के और रजत मोशन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के फाउंडर और डायरेक्टर और सीईओ विजय कुमार जैन थे |||
शो के गेस्ट ऑफ ऑनर में एडीशनल एसपी मिसेज सुनीता मीना, रावत स्कूल के डायरेक्टर मिस्टर नरेंद्र रावत , सोशल एक्टिविटीस मिसेज दीपा माथुर , फाउंडर फेदरवेट फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अनीता शर्मा , आईडी फाइनेंस कंपनी से मिसेज राज कवर , सनस्टार मैथमेटिक एजुकेशनल ग्रुप से डॉ शेर सिंह बघेला जी , बी जे एच म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर मिस्टर राजेंद्र खींची जी , सोशल एक्टिविस्ट मिसेज पूनम खंगारोत , हेज ब्लंट से मनीषा पंडेल , मीडिया पर्सन मिसेज अजीता सिंह , आर डी फाइनेंस कंपनी से मिस्टर देव शर्मा , सोशल एक्टिविस्ट मिस्टर राधेश्याम गुप्ता , असिस्टेंट लेक्चर मिसेज रितु मेहरा , ह्यूमन राइट्स से बृजेश पाठक जी , शिवम बिल्डर्स और एसएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर मिस्टर गोविंद सिंह जी , पलाश ग्रुप के डायरेक्टर मिस्टर कुणाल चौधरी , योग संस्थान के डायरेक्टर मिस्टर आलोक कौशिक और मिसेज संतोष डूडी, प्रोग्राम में मौजूद थे |||||
शो की एंकरिंग अपलब सक्सेना ने की तथा इस पूरे शो का मैनेजमेंट त्रिनेत्र फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर मिस्टर रिंकू सिंह गुर्जर ने किया ||| तथा इस शो में भिन्न-भिन्न कैटेगरी में फैशन और लाइफ़स्टाइल से रिलेटेड 100 अवॉर्ड देश भर से आए मॉडल्स और डिजाइनर्स को दिए गए ||||
इंडिया फैशन कोट्युर में देशभर से आऐ डिजाइनर्स ने बिखेरा जलवा और ह्यूमन राइट्स अवार्ड से नवाजे newspaper mockup | |
4 Likes | 4 Dislikes |
72 views views | 163K followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 31 Dec 2018 |
No comments:
Post a Comment